उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में सहकारी समितियो/बी-पैक्स का किया निरीक्षण,दो समितिया मिली बन्द, सचिवों का रोका एक दिन का वेतन

कौशाम्बी,

उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में सहकारी समितियो/बी-पैक्स का किया निरीक्षण,दो समितिया मिली बन्द, सचिवों का रोका एक दिन का वेतन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में सहकारिता विभाग की सहकारी समितियाँ/बी-पैक्स में उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा बी-पैक्स ओसा, करारी के निरीक्षण के समय समितियाँ बन्द पायी गयी, इस सन्दर्भ में दोनो समितियों के सचिव का एक दिन का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है, साथ ही ओसा के सचिव का प्रभार भी ए आर को-ऑपरेटिव द्वारा हटाया जाएगा।

उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी द्वारा बी-पैक्स पट्टी परवेजाबाद एवं पिपरकुण्डी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय कृषकों से वार्ता की गयी एवं नैनो यूरिया, डीएपी का वितरण भी कराया गया साथ ही उर्वरकों को संस्तुत मात्रा में प्रयोग हेतु एवं भूमि के आधार पर वितरण कराये जाने के निर्देश दिए गये।

जिला कृषि अधिकारी, कौशाम्बी द्वारा बी-पैक्स शम्साबाद का निरिक्षण किया गया निरीक्षण के समय सचिव एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक भी उपस्थित थे, कृषकों को नैनो यूरिया डीएपी के वितरण के बारे में भी बताया गया। डीएपी का स्टाक पॉस मशीन के अनुसार सही पाया गया।

डीएम द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी समितियों को समय से खुलवाएं तथा ए आर को-ऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर विभिन्न क्षेत्र से आ रही समस्याओं के बारे में तत्काल निराकरण करें तथा समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor