पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया नमन

कौशाम्बी,

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया नमन,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जनों की याद में सोमवार को प्रातः 08:00 बजे पुलिस लाइन्स कौशाम्बी परिसर स्थित “शहीद स्मारक स्थल” पर पुलिस एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

परेड में सर्वप्रथम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा प्रेषित संदेश एवं गत वर्ष उत्तर-प्रदेश पुलिस के 02 शहीद पुलिस कर्मियों के कर्तव्य का विवरण पढ़कर सुनाया गया। तत्पश्चात शहीद स्मारक पर एसपी समेत सभी पुलिस कर्मियों द्वारा रीत/श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इसी क्रम में सम्मान गार्द द्वारा बिगुल ध्वनि के साथ शोक परेड आयोजित करते हुए सलामी दी गयी तथा शहीदों की याद में 02 मिनट मौन रहकर नमन किया गया। इस अवसर पर कौशाम्बी जनपद में निवास करने वाले कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के पारिवारिक जनों को अगवस्त्र भेंट कर संवेदना प्रकट की गयी तथा शहीदों के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस स्मृति दिवस परेड समारोह में एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ लाइन  अभिषेक सिंह, सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सीओ चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, प्रतिसार निरीक्षक कौशाम्बी सहित जनपद के अनेक पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor