कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले में 26 अक्टूबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला,बेरोजगार युवक युवतियां करे प्रतिभाग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 26-10-2024 को एम0वी0आई0टी0 कालेज, कोइलहा के परिसर में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।
जिसमें निजी क्षेत्र की कुल 10 कंपनियों के माध्यम से कुल 1500 पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए अवगत कराया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करने के उपरांत ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकतें है।