कौशाम्बी
कोरोना कर्फ्यू एवम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर मंगलवार को एस पी अभिनन्दन के आदेश पर सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में सैनी पुलिस ने अजुहा कस्बे मे पैदल मार्च किया। सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ने सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के जीटी रोड , लाई मंडी , गल्ला मंडी , सब्जी मंडी, शायरी माता चौराहा भोला चौराहा, टांडा मोड़ किराना गली आदि जगहों पर पैदल मार्च कस्बे वासियों व व्यापारियों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए । इस दौरान सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ने लोगो को मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया,साथ ही व्यापारियों को भीड़भाड़ से बचने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए । इस दौरान सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण के साथ सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह , अजुहा चौकी प्रभारी हरि कुमार सिंह सहित पीएसी व पुलिस बल मौजूद रही ।
इसी तरह सिराथू कस्बे में भी पुलिस ने अतिरिक्त निरीक्षक रणंजय सिंह की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैगमार्च कर लोगो को लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा । अतिरिक्त निरीक्षक रणंजय सिंह के साथ उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह , राकेश राय सहित पुलिस बल मौजूद रही ।