नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया दिवाली का पर्व,रंगोली एवं मेकिंग कंपटीशन भी हुआ आयोजित

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया दिवाली का पर्व,रंगोली एवं मेकिंग कंपटीशन भी हुआ आयोजित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाया,इस दौरान बच्चों के बीच रंगोली,हाउस बोर्ड एवं मेकिंग कंपटीशन भी हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और कंपटीशन को जीत कर पुरस्कार प्राप्त किया।

हाउस बोर्ड कंपटीशन में रेड हाउस विजय रहा और ब्लू हाउस में दूसरे नंबर पर येलो हाउस रहा। प्री प्राइमरी के सभी बच्चों ने अपने क्लास के टीचर्स के साथ मिलकर दीपक जलाए और फुलझरिया जलाकर दिवाली उत्सव को उल्लास के साथ मनाया। बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर दिवाली की बधाई दी।

क्लास 6 ए में रेड हाउस 6 बी में ब्लू हाउस 7 ए में रेड हाउस 7 बी एलो हाउस 8 में एलो हाउस 9th में ब्लू हाउस 10th में रेड हाउस ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के डायरेक्टर अभिजीत केसरवानी ने बच्चों को इस दीपावली पर सुरक्षित रहने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित होकर दिवाली पर मनाए, पटाखे एवं आग के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दी। स्कूल की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बच्चों को पटाखे की आवाज एवं धुएं से होने वाले प्रदूषण के बारे में याद दिलाया, उन्होंने इको फ्रेंडली और ग्रीन पटाखे के प्रयोग करने की सलाह दी।

दीपावली के इस पर्व मनाने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया के साथ अन्य शिक्षक प्रेम, विवेक, विजय, बंसधारी, मुजम्मिल, गौरव, विहान, तन्वी, दीक्षा, अन्या, आयुषी, रजनी, रेनसा रूबी, सनीता, शिवानी, सीमा, आनंदिता, वेद, प्रकाश, रेनू, हेमंत, पूजा, इति, तथा अन्य मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor