नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल एवं वाणी सनराइज स्कूल में चाचा नेहरू की जयंती पर बाल मेले का हुआ आयोजन,बच्चो ने जमकर की मस्ती

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल एवं वाणी सनराइज स्कूल में चाचा नेहरू की जयंती पर बाल मेले का हुआ आयोजन,बच्चो ने जमकर की मस्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल एवं वाणी सनराइज स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं बच्चो के प्यारे चाचा नेहरू की जयंती पर बाल मेले का आयोजन किया गया,इंदौरान बच्चो ने की जमकर मस्ती की।

इस बाल मेले में बच्चों ने अनेक तरह के गेम, क्विज के साथ-साथ खाने-पीने के अलग-अलग स्टाल लगाए हुए थे। स्कूल की प्रबंधिका ज्योति केसरवानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के साथ उनके माता-पिता उपस्थित रहे और मेले का भरपूर आनंद उठाया।

बच्चों ने डांस और गेम के द्वारा सभी अभिभावकों का मन मोह लिया इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अभिजीत कुमार ने बच्चों को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में ज्ञानवर्धन किया।इस दौरान स्कूल में प्रिंसिपल ललित चौरसिया के साथ अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor