धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस,एसपी ने पुलिस लाइन्स में पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस ध्वज फहराकर दी सलामी

कौशाम्बी,

धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस,एसपी ने पुलिस लाइन्स में पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस ध्वज फहराकर दी सलामी,

उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है,इस दिन को ‘पुलिस झंडा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झण्डे के स्टीकर जारी किए जाते हैं तथा क्वार्टर गार्द, पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थाना एवं फायर स्टेशन पर पुलिस ध्वज फहराकर ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है । पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है । यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है ।

शनिवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव नें पुलिस लाइन्स कौशाम्बी स्थित क्वार्टर गार्ड पर पुलिस ध्वज फहराकर सलामी देते हुए सम्मान प्रकट किया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस झण्डा दिवस के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस का संदेश पढ़कर सुनाया ।

एसपी ने अपने सम्बोधन में बताया कि यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है । पुलिस ध्वज को फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है । यह ध्वज हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करता है । इतिहास हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्य परायणता, जनसेवा, पराक्रम तथा कर्तव्य पथ पर प्राणोत्सर्ग करने वाले आत्म बलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का साक्षी है ।

इसीलिए पुलिस को उनके शौर्य के लिए सम्मानित करते हुए 23 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस को ‘पुलिस कलर’ (पुलिस ध्वज) प्रदान किया था । उत्तर प्रदेश पुलिस 23 नवंबर को अपने लिए गौरवशाली दिवस के रूप में मनाती है ।इस अवसर पर सीओ लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

इसी क्रम में एएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ, समस्त सीओ द्वारा अपने-अपने कार्यालय पर एवं जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने परिसर में एकत्रित पुलिस बल के साथ पुलिस ध्वज फहराकर ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पुलिस झंडा दिवस मनाया गया व झंडे को सलामी दी गयी एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस के संदेश को पढ़कर सुनाया गया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor