कौशाम्बी,
विज्ञान क्लब का अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न,बच्चो को अंधविश्वास और जादू के प्रति किया गया जागरूक,
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0 प्र0 (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर में अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशेषज्ञों ने बच्चों एवं उपस्थित लोगों को अंधविश्वासों एवं कथित चमत्कारों के प्रति सचेत रहने को कहा। विशेषज्ञ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि समाज में दिखाई देने वाले चमत्कार व जादू विज्ञान पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकार के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के अंदर वैज्ञानिक सोच होनी चाहिए एवं किसी भी चीज को जांचना परखना हमारा कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि समाज में तथाकथित लोग हमें मूर्ख बनाकर ठगते रहते हैं।
उन्होंने विभिन्न चमत्कारों को प्रदर्शित करते हुये उनके पीछे छिपे विज्ञान के सिद्धांत को बताया। रस्सी काटकर पुनः जोड़ना, जग से पानी गायब कर देना, हवा में हाथ हिलाकर वस्तुये प्राप्त करना, खौलते तेल में उंगली डालना, अग्नि स्नान करना, जीभ पर दिया जलाना, खाली डिब्बे से माला निकालना, सर पर आग जलाकर चाय बनाना, शरीर पर भारी वजन रखना, छन्नी से पानी का न गिरना, चावल में शनि पकड़ना, जीभ में त्रिशूल आर-पार करना आदि चमत्कारों का प्रदर्शन करके उसके वैज्ञानिक कारण को भी प्रतिभागियों को बताया।
विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक वसीम अहमद ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि समाज को चमत्कार के नाम पर ठगा जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य को झाड़ फूंक, टोना टोटका एवं अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाने का प्रयास है। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज केशरी(PES) प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज केसारी* ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान सत्य पर आधारित है। अंधविश्वासों एवं समाजिक कुरितियों को दूर करने के लिए हमारे अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होना चाहिये। हमें अंधविश्वासों पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि अंधविश्वास के पीछे विज्ञान निहित होता है । हमें वैज्ञानिक तरीके से जीवन यापन करना चाहिये।
इसी क्रम में आयोजक विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजू यादव(PES) ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही विद्यार्थी अंधविश्वास के प्रति जागरूक होंगे और उनके अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होगी।उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए विज्ञान क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा ग्रामीण बच्चों को अपने वैज्ञानिक जिज्ञासा उजागर करने के लिए मंच प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर निर्णायक एवं विशेषज्ञ आयुष साहू ने कहा कि समाज में वैज्ञानिक चेतना का विस्तार होना बहुत ही आवश्यक है। आम जनमानस में वैज्ञानिक जिज्ञासा उत्पन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जिला पुस्तकालय अध्यक्ष ऋग्वेद ने भी अपने वैज्ञानिक विचार रखें।
इस अवसर पर बच्चो के मध्य आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्नेहा चौधरी प्रथम, रमेश कुमार द्वितीय एवं सुषमा तृतीय स्थान पर रही। (सभी राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर)।
मॉडल प्रतियोगिता में यशस्वी (राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर)प्रथम, महिमा पांडेय (श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा)द्वितीय एवं कौशल कुमार (जगत नारायण करवरिया इंटर कॉलेज नारा)तृतीय स्थान पर रहे।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रीति यादव (श्री समाधि महाराज सूरजपाल इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज) प्रथम, महिमा देवी (राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर) द्वितीय एवं शिखा दिवाकर (देवशरण स्मारक इंटर कॉलेज देवरा) तृतीय स्थान पर रही।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नीरज केशरी(PES) प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज केसारी द्वारा आकर्षक पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू यादव(PES) ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कोमल यादव, परितोष त्रिपाठी, संजय भद्र, बी0डी0 मिश्रा, आलोक रंजन, श्याम बाबू प्रजापति, रितेश कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, मोहम्मद शाहिद अली, मंगलदास,,अनुभव मिश्रा वर्षा सोनकर दिव्या मिश्रा, राधेश्याम पांडे, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।