बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की निधि की 19वीं किस्त,किसान भाई ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

कौशाम्बी,

बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की निधि की 19वीं किस्त,किसान भाई ऐसे करे रजिस्ट्रेशन,

यूपी के कौशाम्बी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी ने अवगत कराया कि फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत जनपद के कृषक विवरण को एग्री स्टैक के अन्तर्गत तैयार कर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जायेंगा। इसके लिए भारत सरकार द्वारा भूलेख के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले किसानों के ऑनलाइन बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिसका प्रयोग कर राज्य स्तर से फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जाना है।

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों के लिये कृषि ऋण, वित्त आदानों एवं अन्य सेवा प्रदाताओं को सुगमता से उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त कृषकों को पी0एम0 किसान निधि, फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) एवं कृषि विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने में सुगमता होगी। इसका उपयोग फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण आनलाइन हो सकेगा। साथ ही किसानों को समय से वांछित परामर्श, विभिन्न संस्थाओं द्वारा कृषकों से सम्पर्क के अवसर में बृद्धि के साथ-साथ नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार में सफलता प्राप्त होगी।

प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद के कृषकगण सेल्फ मोड में योजनान्तर्गत बनाये गयेे वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सेल्फ मोड के साथ-साथ किसान भाई जनपद में संचालित जन सेवा केन्द्रों (CSC) का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकेंगे।

पीएम किसान निधि के लाभार्थी किसानों को इस अभियान के प्राथमिक चरण में ही शत-प्रतिशत संतृप्त होना अनिवार्य है, ताकि पीएम किसान निधि की आगामी 19वीं किस्त प्राप्त हो सकें। द्वितीय चरण 25 नवम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक कैम्प मोड (ग्राम पंचायत स्तर) पर कृषि, राजस्व, एवं पंचायतराज विभाग के कार्मिकों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor