कौशाम्बी,
11 दिसंबर को होगा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन,
महिला कल्याण विभाग, उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, योजनान्तर्गत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांशरशिप योजना, विधवा पुत्री शादी अनुदान, विधवा से विवाह करने पर दम्पत्ति पुरस्कार योजना, दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, दहेज से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं दिव्यांग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत पात्र महिलाओं एवं बच्चों के चिन्हांकन तथा प्रोत्साहित किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
11 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 12 बजे तहसील-मंझनपुर के विकास खण्ड-मंझनपुर के परिसर में (विकास खण्ड मंझनपुर, सरसवां, कौशाम्बी तथा नगर निकाय मंझनपुर, करारी एवं पूरब पश्चिम शरीरा) से सम्बन्धित विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं आवेदन किये जाने के लिए चिन्हांकित लाभार्थियों को प्रोत्साहन एवं प्रमाण-पत्र वितरण के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेंगा।