विजय दिवस पर सम्मानित किए गए पूर्व सैनिक,वीर नारियां भी की गई सम्मानित

कौशाम्बी,

विजय दिवस पर सम्मानित किए गए पूर्व सैनिक,वीर नारियां भी की गई सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर करारी थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सैनिकों को एवं वीर नारियों को सदर सीओ सत्येन्द्र तिवारी ने अंगवस्त्र पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने ड्यूटी के दौरान होने वाली तमाम घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में बोलते हुए सीओ सत्येन्द्र तिवारी ने कहा कि देश सेवा में अपनी जिंदगी बिताने वाले पूर्व सैनिकों ने हमारा आमंत्रण स्वीकार किया और यहां तक चल कर आए ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अवसर कम आते हैं, जब हमें सैनिकों के बीच समय बिताने का मौका मिलता है। देश के लिए शहीद होने वाले अमर शहीदों की संघर्ष गाथा सुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सैनिकों ने इस आयोजन के लिए करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह की सराहना की।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor