कौशाम्बी,
नाश्ते की दुकान पर बैठे युवकों से दबंगो ने की मारपीट,विरोध करने पर दुकानदार को पीटा,दुकान में की तोड़फोड़,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय में नाश्ते की दुकान पर बैठे दो युवकों से दबंगो ने मारपीट शुरू कर दी,मारपीट का विरोध करने पर दबंगो ने दुकानदार को पीट दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की,लोगो के आ जाने पर दबंग धमकी देते हुए चले गए,पीड़ित दुकानदार ने पुलिस ने शिकायत की है।पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र इव कस्बे के मंसूर नगर मोहल्ले का है जहा एक विशेष समुदाय के दबंग युवकों ने दुकानदार की दुकान में चढ़कर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ भी की। पीड़ित दुकानदार अर्जुन सरोज ने पुलिस को कस्बे के ही दबंग युवक फिरोज, सैफी और इरशाद के नाम नामकजद तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस दबंगों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। मारपीट के बाद दबंग लगातार पीड़ित को सुलह होने का दबाव बना रहे है।