कौशाम्बी,
बाइक सवार युवक आवारा पशु से टकराए,एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक सवार युवक आवारा पशु से टकरा गए,हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया,घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के R.P. डिग्री कॉलेज के पास की है जहा फतेहपुर जनपद निवासी रोहित पुत्र हंसराज अपने साथी के साथ अपने ननिहाल जहांगीराबाद जा रहा था,जैसे ही वह डिग्री कॉलेज के पास पहुंचा अचानक एक आवारा पशु सामने आ गया,जिससे रोहित की बाइक आवारा पशु से टकरा गई,हादसे में रोहित की मौत हो गई वही उसका साथी गंभीर घायल हो गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की सूचना परिजनों को मिलते की कोहराम मच गया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।