कौशाम्बी जिले में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण के लिए युवा करे ऑनलाइन आवेदन,

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिले में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण के लिए युवा करे ऑनलाइन आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बुज कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक उम्र के युवक/युवतियों को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाना है।इसमें एस0सी0एस0पी0 के 50 और सामान्य वर्ग के 25 लोगों को ब्यूटी पार्लर एवं दर्जी ट्रेड के लिये प्रशिक्षण दिया जाना है। ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के युवक/युवतियां इस प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकतें है।

इच्छुक युवक/युवतियां जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रथम तल, कक्ष सं0-44, विकास भवन, मंझनपुर में या वेबसाइट-www.mmgrykhadi.upsdc.in पर  30.12.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए मो0नं0-7525978516 एवं 9580503177 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor