कौशाम्बी में धारा-116 वाद के 202 केसों में से 80 केसों का निस्तारण कर की गई फाइनल पुष्टि

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में धारा-116 वाद के 202 केसों में से 80 केसों का निस्तारण कर की गई फाइनल पुष्टि,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन की मंशा के अनुरूप डीएम के निर्देशन में सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को मंझनपुर तहसील में कुर्रे विभाजन की पत्रावलियों के निस्तारण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

इस दौरान धारा-116 वाद के 202 केस आये, जिसमें से 80 केसों का पूर्ण निस्तारण कर फाइनल पुष्टि कर दिया गया है। इससे आम लोंगो में खुशी की लहर रहीं। शासन की मंशानुरूप डीएम के निर्देशन में प्रतिमाह प्रत्येक तहसील में ऐसे कार्य निरन्तर किये जाते रहेंगे, जिससे आम-जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी से निजात दिलायी जा सकें। उन्हें बार-बार अपनी समस्याओं के लिए दौड़ना न पड़े।इस अवसर पर एसडीएम आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor