नई दिल्ली,
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित,शनिवार को होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार,
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का देर शाम दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है,पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है,उनके निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारत सरकार ने आज के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शासन ने पूरे प्रदेश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है,अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर से 01 जनवरी तक 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक के लिए आदेश जारी किया है।
उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में सात दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने एवं सात दिनों तक किसी भी कार्यालयों में मनोरंजन के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के आदेश दिए है।