कौशाम्बी,
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में वीर बाल दिवस का हुआ आयोजन ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों को सम्मानित करने के लिए समर्पित राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में वीर बाल दिवस का आयोजन सप्ताह भर से किया जा रहा है ।इसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केदो पर 26 दिसंबर को बीर बाल दिवस उत्सव के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि बीर बाल दिवस के उपलक्ष में जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केदो पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों ईसीसीई गतिविधियों का आयोजन करते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई गई ।आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल मस्तिष्क को पोषित करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर जोर देने के साथ-साथ उन्हें एक विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान के लिए तैयार करना है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद कोईलहा द्वितीय बाल विकास परियोजना चायल मे ग्राम प्रधान और सचिव की उपस्थिति में ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ।उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प कराए जाने, तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों एवं महिलाओं का वजन तथा लंबाई लेने हेतु चारों प्रकार की ग्रोथ मोनीटरिंग डिवाइस उपलब्ध कराने हेतु ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया गया।
डीपीओ द्वारा विकासखंड कड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र चक सैनी में भी बीर बाल दिवस के उपलक्ष्य ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अवगत कराया गया कि जनपद कौशांबी में कुल सभी ग्राम सभाओ में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम प्रधान एवं सचिव के सहयोग से वजन एवं लंबाई लेने की मशीन उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक केंद्र पर मशीन की उपलब्धता होने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों तथा महिलाओं का वजन एवं लंबाई के अनुसार वृद्धि निगरानी का मूल्यांकन हो रहा है। डीपीओ द्वारा पूरे जनपद के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा मशीन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान मौके पर दोनों ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, प्रभारी सीडीपीओ मीरा मिश्रा ,मुख्य सेविका ज्ञानमती आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदमा देवी, सुमन देवी अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे।