बाराबंकी,
जनपद न्यायाधीश ने उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ बिताए महत्वपूर्ण पल,किया उत्साहवर्धन,
शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों को समाज से जोड़ने एवं उन्हें शिक्षित करने का प्रयास सराहनीय है,इसके लिए अन्य कई महत्वपूर्ण कदम सरकार और समाजसेवियों को उठाना चाहिए,उक्त विचार बाराबंकी के जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को देवा रोड स्थित उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल एव रीहेब्लिटेशन सेंटर पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ महत्वपूर्ण पल बिताते हुए कही।
जनपद न्यायाधीश ने स्पेशल एजुकेशन, पोशचरल थेरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी, वोकेशनल थेरेपी के बच्चों से मिलकर उनके बारे में संस्था की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव से विस्तार पूर्वक बच्चो के मे जानकारी प्राप्त की। अर्चना श्रीवास्तव ने जनपद न्यायाधीश को दिव्यांग बच्चों की समस्याओं एवं उनके निदान के बारे में अवगत कराया।
जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने करीब 1 घंटे दिव्यांग बच्चों के साथ बिताने के उपरांत उन्हें फल एवं मिष्ठान वितरित किया। फल एवं मिष्ठान पाकर दिव्यांग बच्चों ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ जनपद न्यायाधीश को धन्यवाद कह कर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने जनपद न्यायाधीश को तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप भेट किया।
इस दौरान स्कूल में तुषार, अंश,अनुष्का, रेहान ,वैष्णवी,युसुफ,माहिरा,मोइली, मिवान ,नितिन ,सारा, अक्षत, अकषि,अंयाश, वेद, शिवाय, कृष्णा,डोलू,हसनैन, दर्श,सिद्धार्थ तथा स्कूल स्टाफ में अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव, वंदना ,गीता, अंजलि, प्रीति, अंजू ,मंजू ,श्वेता ,सरला, अंकित, मधु ,आदर्श उपस्थित थे।