कौशाम्बी,
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन सरवर आलम के सिहोरी स्थित कार्यालय पर कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा, उनके द्वारा देश के लिए किये गए काम हमेशा देश के लोगों के बीच उनकी या को जीवित रखेगी।
प्रदेश प्रवक्ता तमजीद अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश को हमेशा गंभीर संकटों से उबारा, उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा और उनसे देश ही नहीं पूरा विश्व प्रेरणा लेता रहेगा।
जिला चेयरमैन सरवर आलम ने कहा कि मनमोहन सिंह को देश और देश के अंतिम पंक्ति मे बैठा हुआ व्यक्ति भी हमेशा याद रखेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो० शहीद सिद्दीकी, जिला चेयरमैन सरवर आलम, अमित साहू, नदीम अहमद, वसीम तुर्क, नरेश पासी, सबील अहमद, वीरेंद्र प्रजापति, शाहनवाज अख्तर, अदनान अहमद, मोहम्मद रजा, तनवीर अहमद, बच्चे भाई, रामसागर, विपिन सहित कई साथी मौजूद रहे।