गुजरात में एयर फोर्स रनवे पर हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में कौशाम्बी का जवान हुआ शहीद,जनपद में शोक की लहर

कौशाम्बी,

गुजरात में एयर फोर्स रनवे पर हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में कौशाम्बी का जवान हुआ शहीद,जनपद में शोक की लहर,

गुजरात में एयरफोर्स रनवे पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने पर कौशाम्बी का जवान शहीद हो गया है, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है, जानकारी के मुताबिक कोखराज क्षेत्र के अलीगंज मजरा कोखराज निवासी वीर जांबाज कमान्डेंट शौरव यादव पुत्र ज्ञान सिंह गुजरात में एयर फोर्स में तैनात थे।

एयर फोर्स रनवे पर जहाज क्रैश हो जाने पर शौरव यादव शहीद हो गये,शौरभ यादव वर्तमान समय में अपने दो बच्चों के साथ साकेत नगर धूमनगंज में रह रहे थे। वर्तमान में भारतीय तट रक्षक गुजरात में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जैसे ही उनके शहीद होने की जानकारी सेना के ओर से उनके परिवार को दी गई है परिवार में कोहराम मच गया है।वही शौरभ के निधन से जनपद में शोक की लहर है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor