कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के सोनकर मोहल्ले में बारिश से तालाब ओवरफ्लो हो गया।तालाब का पानी लोगो के घरों में घुल गया।घरों में पानी घुसने से घर भी तालाब की तरह नजर आने लगा है।लोगो के घरों की गृहस्थी पानी मे तैर रही है।लोगो ने बताया की कालोनी का पैसा नही मिलने से घर नही बन पाया है।अब बारिश में घर की छत से पानी आ रहा है और तालाब से भी ।रहने का कोई ठिकाना नही है बड़ी समस्या हो रही है।