जिला जज ने एडीजे/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ,डीएम सहित कई अधिकारियों के साथ जिला जेल का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

जिला जज ने एडीजे/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ,डीएम सहित कई अधिकारियों के साथ जिला जेल का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिविल जज, (जू०डि०) / एफ०टी०सी०-1, जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, सीएमओ, अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला औद्योगिक अधिकारी, कौशाम्बी द्वारा कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कारागार में कार्य करने वाले बंदियों की कमानों के अभिलेख चेक किये गये तथा यह निर्देश दिये गये कि कार्य करने वाले बंदियों का कार्य 15-15 दिन में बदल दिया जाय। कारागार की सफाई व भोजन व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। उक्त समिति द्वारा कारागार में प्रत्येक समय पूर्ण सफाई व्यवस्था निरन्तर रखे जाने का निर्देश दिया गया। कारागार के अन्दर किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्रा उप जेल अधीक्षक, भूपेश कुमार सिंह, कारापाल व कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor