कौशाम्बी,
प्रयागराज महाकुंभ भ्रमण के लिए पहुंचा भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी के शिक्षकों का दल,देखी कुंभ की झलकियां,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी के शिक्षकों का एक दल प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रयागराज महाकुंभ को प्राप्त 8:00 बजे महाविद्यालय से प्रस्थान किया।
सबसे पहले शिक्षकों के दल ने कलाग्राम सेक्टर 7 का भ्रमण किया, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कलात्मक कृतियों की विविध झांकियां देखने को मिली।इसके बाद दल छत्तीसगढ़ कला मंडप को देखा।उसके बाद में शिक्षक का मंडल उत्तर प्रदेश दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश मंडलम का अवलोकन किया। शिक्षकों ने भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं से मिलकर उनके हृदय में व्याप्त श्रद्धा और भक्ति के भाव को नजदीक से जानने की कोशिश की।मेला आयोजन समिति ने उत्कृष्ट व्यवस्था को देखकर दल अचंभित था। तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने संगम के पवित्र जल में श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई।
महाकुंभ भ्रमण दल में प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी ,प्रो. सतीश चंद्र तिवारी , प्रो. पंकज कुमार, ,डॉ.सी .पी. श्रीवास्तव , डॉ. राहुल कुमार राय , डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी, डॉ. मनीष कुमार , पंकज कुमार आदि सम्मिलित थे।