कौशाम्बी,
तेज रफ्तार का कहर:तेज रफ्तार बाइक सवार बाइक से टकराया,बाइक सवार दो महिला,दो युवक और एक मासूम घायल,दो की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा तेज रफ्तार बाइक सवार दूसरी बाइक्स से टकरा गया,हादसे में बाइक सवार दो महिला दो युवक और एक मासूम घायल हो गए,जिसमे एक महिला और एक युवक की हालत नाजुक है,जिन्हे ई रिक्शा और प्राइवेट साधन से मूरतगंज पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया , जहां से हालात नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के इक्का अड्डा की है जहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार आर्यन एक दूसरे बाइक से टकरा गया,हादसे में बाइक सवार आर्यन और दूसरी बाइक पर सवार एक युवक एवं दो महिलाएं और एक मासूम घायल हो गए,हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया गया,लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं आई जिसके बाद ई रिक्शा और प्राइवेट साधन से सभी घायलों को मूरतगंज पीएचसी भेजा गया,जहा हालत नाजुक होने पर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहा उनका इलाज चल रहा है।








