कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 31 जनवरी को होगा हनुमत पाल पीजी कॉलेज, चूहापीरन कड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षित बेराजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी 2025 को हनुमत पाल पीजी कॉलेज, चूहापीरन कड़ा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए अवगत कराया कि रोजगार मेले के संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकतें है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।