कौशाम्बी,
बाबा रामदेव पहुंचे कौशाम्बी,पतंजलि संस्थान की बन रही बिल्डिंग का किया निरीक्षण,कहा मस्जिद बना दिया क्या,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में बन रही पतंजलि संस्थान की बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया,बाबा रामदेव कोखराज के सकाड़ा में बन रही पतंजलि की बिल्डिंग में पहुंचे,बाबा रामदेव ने बिल्डिंग की डिजाइन को मस्जिद के मॉडल पर बनाने पर भड़क गए,बाबा रामदेव ने कर्मचारियों से कहा मस्जिद बना दिया क्या।
कोखराज थाना क्षेत्र में बन रही पतंजलि की बिल्डिंग में अचानक बाबा रामदेव पहुंच गए,बाबा रामदेव प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस जा रहे थे,जैस ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के सकाड़ा में पतंजलि संस्थान की बनाई जा रही बिल्डिंग के अंदर पहुंचे ,बिल्डिंग के मॉडल को देखकर भड़क गए,बाबा रामदेव गाड़ी से उतरे भी नहीं और कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई कि मस्जिद का मॉडल बना दिया क्या,इसके बाद बाबा रामदेव तुरंत बिल्डिंग के बाहर निकल गए और चले गए।