कौशाम्बी
सिराथू तहसील अंतर्गत पल्टीपुर गाँव मे एक जंगली हिरन पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे हिरन की मौत हो गयी। हालांकि इस पूरे इलाके में हिरन नही पाए जाते है। लोगो का अनुमान है कि हिरन पड़ोसी जनपद चित्रकूट के जंगलों से भटक कर यहां पर आ गया होगा। गाँव के लोग सुबह शौच के लिये निकले तो हिरन को दर्जनों आवारा कुत्ते अवधेश पाण्डे की आम की बाग़ में नोच रहे थे। ग्रमीणों ने कुत्तों के झुंड को हटाया, लेकिन तब तक हिरन की मौत हो चुकी थी। लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है। सूचना पर पहुचे वन विभाग के क्षेत्रधिकारी अजय श्रीवास्तव और क्षेत्रीय वन दारोग़ा अपने टीम के साथ मौके पर पहुचे कर हिरन के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।