नगर पालिका भरवारी में व्यापार मंडल की बैठक में छाया रहा जाम और मनमाना हाउस टैक्स का मुद्दा, नही निकला कोई समाधान

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में व्यापार मंडल की बैठक में छाया रहा जाम और मनमाना हाउस टैक्स का मुद्दा, नही निकला कोई समाधान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के आदेश एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में नगर पालिका भरवारी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई,बैठक में व्यापारियों ने जनसमस्या को लेकर ईओ और अध्यक्ष से नगर क्षेत्र में नाली में रुके हुए पानी की जलनिकासी,मच्छर से होने वाली बीमारियों,बंदरों से बच्चों में दहशत और जाम की समस्या को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान व्यापारियों ने नगर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए ई रिक्शा के लिए अस्थाई पार्किंग बनाए जाने एवं पटरियों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर रणनीति बनाने के लिए कहा।

व्यापारी एवं सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी बच्चा ने वार्ड नंबर 15 में दो साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पम्प हाउस नहीं शुरू किए जाने एवं मच्छरों एवं बंदरो से होने वाली विकराल समस्या को लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाने की बात कही।उन्होंने बंदरो द्वारा मासूम बच्चों को घायल करने की घटना का जिक्र करते हुए जल्द से जल्द कोई निर्णय लेने की अपील की।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी ने जाम को लेकर ई रिक्शा को उनकी पुस्तैनी जमीन पर तत्कालिक अस्थाई पार्किंग लगवाकर यातयात की सुगम व्यवस्था किए जाने की अपील की,वही ईओ और अध्यक्ष से कोई नया कार्य करने और नगर पालिका का नाम रोशन किए जाने को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने बिना किसी छोटे बड़े व्यापारी को नुकसान पहुंचाए बाजार को जाम से मुक्त करने के लिए कहा।उन्होंने भीषण गर्मी आने से पूर्व नगर के तीन धार्मिक स्थलों पर कोल्ड वाटर कूलर लगाए जाने के लिए कहा।

वही नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी की प्रबंधिका ज्योति केसरवानी ने साफ सफाई और जाम को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की।गेस्ट हाउस व्यापारी साहबजादे ने उनके क्षेत्र में जमा पानी के निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।

उमाकांत साहू ने नगर के गौरा रोड में नल के पाइपलाइन के जगह जगह से लीकेज होने और पानी के बर्बादी को रोकने के लिए कहा,उन्होंने कहा कि जाम लाइलाज बीमारी हो गई है,इससे जल्द निजात दिलाई जाए,इससे सभी व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

वही नगर पालिका ईओ राम सिंह ने हाउस टैक्स पर शासन द्वारा जारी निर्देश का हवाला देते हुए कोई भी रियायत नहीं होने और किसी विशेष परिस्थिति में संशोधन किए जाने की बात कही है,जिससे व्यापारी संतुष्ट नहीं दिखे और पुनः विचार करने की अपील की,इस दौरान ईओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्य घर योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण योजना,स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी योजनाओं के बारे में बताया।

इस दौरान बिजली विभाग SDO के एल यादव,सर्वेश कुमार,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अशोक केसरवानी,जगदीश वैश्य,मुकेश केसरवानी,प्रदीप केसरवानी गुड्डू,हर्ष केसरवानी,उपांशु,अतुल केसरवानी,साहबजादे,शिवम् केशरी, अखिलेह कौशल,कृष्ण चंद्र कौशल,लिपिक बबलू गौतम सहित नगर के तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor