कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्य की महिला जनसुनवाई,शिकायतों का संबंधित को निस्तारित करने के दिए निर्देश,
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा मंझनपुर में महिला जनसुनवाई की, जिसमें आवास, राशन कार्ड, मारपीट, धमकी, महिला उत्पीड़न, जमीन आदि सहित कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये।
राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र सैदनपुर विकास खण्ड-मंझनपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 बच्चों का अन्नप्रासन तथा 02 महिलाओं की गोदभराई की गयी। तत्पश्चात् जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने सबाना महिला स्वयं सहायता समूह पिंडरा सहाबनपुर जो रेडीमेड गारमेन्ट का उत्पादन करती है, का निरीक्षण किया एवं समूह की महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत-कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 05 नवजात बालिकाओं एवं उनके परिजनों को वृक्ष, कपड़ा, बेबी किट, ड्राईफूट एवं मिष्ठान आदि प्रदान कर कन्या जन्म होने पर उन्हें बधाई दी तथा बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना की।
जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मंझनपुर, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, संरक्षण अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।