कौशाम्बी,
कौशाम्बी में पकड़ा गया बब्बर खालसा का आतंकी,यूपी STF ने किया अरेस्ट,आतंकी के पास से बरामद हुआ खतरनाक हथियार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है,यूपी STF ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में बब्बर खालसा के एक आतंकी को अरेस्ट किया है,STF ने कोखराज थाना क्षेत्र से आतंकी को अरेस्ट किया है,यूपी STF आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
आतंकी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ ISI एजेंट बताया जा रहा है,यूपी STF लिखापढ़ी में जुटी हुई है।बहरहाल कौशाम्बी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।