कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति,रेलवे की परिचालन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिलेंके भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लोगो को बहुत जल्द जाम से मुक्ति मिलने वाली है,रेलवे क्रासिंग पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे की परिचालन विभाग की टीम ने भरवारी में लगने vaal जाम का निरीक्षण किया है और apn उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी है।
हावड़ा दिल्ली रेल यातायात की सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रासिंग भरवारी पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम में अक्सर लोग फंस जाते है। ऐसे में जाम के चलते रेलवे फाटक बंद न होने से ट्रेने पिट जाती है और ट्रेने आगे के स्टेशन पर निर्धारित समय पर नही पहुँच पा रही है। रेलवे क्रासिंग पर लग रहे जाम को लेकर गुरुवार को रेलवे की परिचालन विभाग की टीम ने मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज वैभव त्रिवेदी व रेलवे यातायात प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव व आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र पासवान के साथ मिलकर रेलवे फाटक के पास लग रहे जाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज वैभव त्रिवेदी ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी कर उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जायेगा। इसके साथ ही बताया कि जल्द ही जल्द लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा।इस दौरान रेलवे क्रासिंग पर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज,अंदर पास ब्रिज अथवा फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जानकारी एकत्रित की और अपने उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया।