कौशाम्बी,
हैंडपंप में मशीन डालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े,जमकर हुई मारपीट,एक युवक की हुई मौत,भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हैंडपंप में मशीन डालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए,दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई है,लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई,बवाल की आशंका में जिले भर की पुलिस फोर्स और एसपी मौके पर पहुंचे,वही कई जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई गई है।आरोपी एक युवक को अरेस्ट कर लिया गया है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महंगांव की है जहां हैंडपंप में मशीन डालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए,आपस में जमकर मारपीट हुई ,मारपीट के दौरान सैफी नाम के एक युवक की मौत हो गई,बवाल की आशंका से गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है,मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,वहीं घटना की सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंचे और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।