SDM लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने सवारियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा में मारी टक्कर,ई रिक्शा हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त,ई रिक्शा में बैठी कई सवारी घायल

कौशाम्बी,

SDM लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने सवारियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा में मारी टक्कर,ई रिक्शा हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त,ई रिक्शा में बैठी कई सवारी घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में SDM लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने सवारियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी,स्कॉर्पियो की टक्कर से ई रिक्शा हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे में ई रिक्शा में बैठी कई सवारी घायल हो गई,मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को CHC सिराथू में भर्ती कराया है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओवरब्रिज की है जहा SDM लिखी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी,स्कॉर्पियक गाड़ी कौशाम्बी जिले में तैनात अतिरिक्त SDM की बताई जा रही है,टक्कर लगने से ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,वही ई रिक्शा में बैठी कई सवारी घायल हो गई,मौके पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को नजदीक के CHC में भर्ती कराया है और पुलिस को घटना की सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor