कौशाम्बी,
डबल इंजन की सरकार निरन्तर गरीब कल्याण के लिए कर रही काम:केशव प्रसाद मौर्य,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनपद कौशाम्बी आगमन पर सयारा स्थित हैलीपेड में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने स्वागत किया, तत्पश्चात मां शीतला अतिथि ग्रह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना व उपस्थित कार्यकर्ताओं,फरियादियों से प्राप्त प्रार्थना पत्र को लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निदान हेतु निर्देशित किया।
इसके बाद डिप्टी सीएम अपने निज निवास सिराथू पहुंचे और अपने परिजनों से मिले, फिर कड़ाधाम स्थित मां शीतला धाम में जाकर पूजा अर्चना की व जनपदवासियों, प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि हेतु कामना की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,जिला महामंत्री संजय जायसवाल, दीप चंद्र दिवाकर, कॉपरेटिव के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य,सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर,जनप्रतिनिधि,मण्डल अध्यक्षग,सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे।