कौशाम्बी,
डीएम ने भरवारी मण्डी में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर मण्डी सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में डीएम ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यो में और अधिक तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निकाय एवं नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कों लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली को बढायें जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भरवारी मण्डी में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर मण्डी सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश एसडीएम चायल को दिए।
डीएम कृषक दुर्घटना बीमा में कवर होने वाले कृषकों की फाइलें जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।डीएम ने सभी एसडीएम को IGRS के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखकर उनका निस्तारण करें, किसी भी स्तर पर शिकायतों को लम्बित न रहने दें एवं शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य लें।
इस अवसर पर एडीएम (राजस्व) अरूण कुमार गोंड, एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव एवं सभी एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।