कौशाम्बी,
बारिश के दौरान पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली,बाल बाल बचे किसान और पालतू पशु,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच तेज आवाज के साथ गरजे बादलों के बीच से आकाशीय बिजली भी अचानक गिर गई,आकाशीय बिजली एक दुधारू पेड़ पर गिरी है।वही पास में पशु चरा रहे चरवाहे और खेत में फसल काट रहे किसान और मजदूर बाल बाल बच गए।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है जहा आकाशीय बिजली गिरी है।गनीमत रही कि आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी,और एक बड़ा हादसा टल गया,अन्यथा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान ,मजदूर और पशु को नुकसान हो सकता था।