नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में पोषण पखवाड़ा 2025 का हुआ समापन,बच्चो को बताए गए पोषण टिप्स

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में पोषण पखवाड़ा 2025 का हुआ समापन,बच्चो को बताए गए पोषण टिप्स,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में सीबीएसई बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार बच्चों में नियमित एवं जरूरी पोषण प्रदान करने के लिए स्कूल में पाँच दिवसिय पोषण पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान बच्चों में पोषण पर आधारित एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों तथा उनके माता-पिता को सम्मिलित कर सीबीएसई द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में चर्चा की गई।

पीपीटी के माध्यम से बच्चों में आवश्यक पोषक तत्व, उनके सोर्स तथा उनसे होने वाली कमियों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा बच्चों द्वारा अपने विचार औऱ अनुभव साझा किया गया।बच्चों में स्वस्थ भोजन करने के उद्देश्य से हेल्थी टिफ़िन कंपटीशन का भी आयोजन किया गया।स्कूल के सभी शिक्षक तथा प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए जरूरी एवं सही मात्रा में पोषक भोज्य पदार्थ लेने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चों को जंक फूड लाने के लिए सख्त मना किया गया है। बच्चों को हानिकारक पेय पदार्थ तथा बाजार मे उपलब्ध फूड कलर से दूर रहने की सलाह दी गई है, माता-पिता को यह निर्देशित किया गया है कि वह बच्चे को स्वस्थ भोजन ही टिफिन में देकर विद्यालय में भेजें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor