कौशाम्बी,
इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़े जाने पर कौशाम्बी में उबाल,संत गाडगे चित्राशी समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर है। इस घटना के विरोध में रविवार को संत गाड़गे चित्रसारी समिति, कड़ाधाम कौशाम्बी के प्रतिनिधिमंडल ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और प्रतिमा की 24 घंटे के भीतर पुनः स्थापना सुनिश्चित कराने की मांग उठाई।
ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष कृष्ण देव दिवाकर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु चौधरी ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा संविधान और सामाजिक न्याय के प्रतीक स्थल पर स्थापित थी। ऐसी घटना न केवल बाबा साहब के सम्मान का अपमान है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक संवेदनाओं पर सीधा आघात भी है।प्रतिनिधियों ने चेताया कि यदि मांगों की अवहेलना की गई तो समिति चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से यह भी आग्रह किया कि न्यायपालिका परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगों को शासन तक तत्काल भेजा जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
समिति की प्रमुख मांगें:
दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई।
क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर 24 घंटे के भीतर नई प्रतिमा की स्थापना।
संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना।