कौशाम्बी,
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर किसान यूनियन में आक्रोश,ज्ञापन सौंपकर की पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय पर पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।रविवार को दोपहर में मंझनपुर कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का घिनौना चेहरा है, जो भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है। संगठन ने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस हमले का जवाब इजराइल और अमेरिका की नीति के अनुरूप दिया जाए, ताकि पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकी संगठनों को मुँहतोड़ जवाब मिले।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मांग की कि:
देशहित में दोषियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई हो।सीमा सुरक्षा को अभेद्य बनाया जाए, घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब कर दबाव बनाया जाए, ताकि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे।खुफिया आधारित सटीक अभियानों को तेज किया जाए, आतंकवादियों और उनके मददगारों का समूल नाश हो।स्थानीय समुदायों के साथ विश्वास और सहयोग को बढ़ाया जाए, जिससे आतंकी नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जा सके,तकनीकी क्षमताओं को मजबूत कर निगरानी तंत्र को अत्याधुनिक बनाया जाए।पाकिस्तान पर आर्थिक और राजनीतिक दबाव बढ़ाया जाए, ताकि उसे आतंकवाद के समर्थन की कीमत चुकानी पड़े।
कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर हमले में शहीद हुए नागरिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध की मांग की। जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने कहा कि, पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का जवाब उसी की भाषा में देना अब समय की आवश्यकता है। देश के नागरिक अब और सहन नहीं करेंगे। सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई भारत की ओर आँख उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके।