कौशाम्बी,
युवती की नृशंस हत्या से पीड़ित परिवार से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात,पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल,कहा योगी की सरकार में बच्चियां असुरक्षित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 28 अप्रैल को युवती की नृशंस हत्या की सूचना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हूवा गांव पहुंचे,वहा उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके दर्द को साझा किया और उन्हें ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी।
इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने एक युवक को हत्या के आरोप में जेल भेजा है,जबकि पीड़िता का गला काट दिया गया,हाथ काट दिए गए,आंख निकाल ली गई,यही नहीं वह बिस्तर पर निर्वस्त्र पड़ी हुई थी,जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया था ,और यह घटना अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बच्चियां असुरक्षित है,लगातार दुष्कर्म और हत्या की जा रही है।बच्चियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी झूठे को न फंसाए,सही खुलासा करे और आरोपी को जेल भेजे।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय,पूर्व विधायक विजय प्रकाश,पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।