चैरिटेबल ब्लड बैंक के नाम पर ऊंचे दामों में बिना जांच के ब्लड बेचने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी,ब्लड बैंक को किया सीज

कौशाम्बी,

चैरिटेबल ब्लड बैंक के नाम पर ऊंचे दामों में बिना जांच के ब्लड बेचने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, ब्लड बैंक को किया सीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशाम्बी चैरिटेबल ब्लड बैंक, पलहाना उपरहार, मूरतगंज में दूसरे राज्यों से रक्त/रक्त अवयवों को मंगवाकर बिना परीक्षण के मरीजो को ऊॅचे दामों में बेंचे जाने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक प्रयागराज/कौशाम्बी सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक फतेहपुर संजय दत्त, औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ शिवकुमार नायक के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की।

छापेमारी के दौरान ब्लड बैंक में पंजीकृत मेडिकल ऑफिसर मौजूद नही थे, उनकी अनुपस्थिति में रक्त को अदान-प्रदान किया जा रहा था। काफी मात्रा में रक्त भण्डारित पाया गया, संदेह के दायरे में भण्डारित रक्त में से 02 संदिग्ध रक्त के नमूने संग्रहित कर सील मोहर किये गये हैं, जिसको जॉच के लिए एस0आर0एन0 मेडिकल कालेज, प्रयागराज को भेजा गया है।

टीम ने रक्तकेन्द्र की सभी गतिविधियों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इस दौरान भण्डारित समस्त रक्त/रक्त अवयवों को रक्तकेन्द्र संयुक्त जिला चिकित्सालय, मंझनपुर कौशाम्बी को स्थानान्तरित करा दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor