कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल का गठन,कक्षा 12 के हेड बॉय शीर्ष गुप्ता और हेड गर्ल ईशा यादव का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया,जिसमे कक्षा 12 के हेड बॉय शीर्ष गुप्ता और हेड गर्ल ईशा यादव का चयन किया गया, विद्यालय की परंपरा, नियम एवम विरासत जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात कार्य करता है उसमें से एक महत्वपूर्ण विभाग जो बच्चो के द्वारा बच्चों के लिए होता है जिसे स्टूडेंट काउंसिल कहा जाता है ।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्तमान सत्र के लिए विद्यालय में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया जिसमें क्लास 12 के हेड बॉय शीर्ष गुप्ता और हेड गर्ल ईशा यादव का चयन किया गया।
कक्षा 12 के ही सेक्रेटरी पद के लिए अंकिता सिंह और स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए शिवम यादव का चयन किया गया। कक्षा 10 की स्वेच्छा केसरवानी को डिसिप्लिन इंचार्ज, सुजल जायसवाल को वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन और रिया आर्या को आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट का कार्य भार सौंपा गया।
इन सब के साथ ही वॉइस हाउस कैप्टन के लिए क्लास 9 के तेजस को ब्लू हाउस , सौम्या को ग्रीन हाउस, वंशिका को रेड हाउस तथा क्लास 8 की स्नेहा को एलो हाउस का चयन अपने-अपने हाउस के लिए किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने नवनिर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल मेंबर को बधाई दी एवं जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि बच्चों में लीडरशिप की क्वालिटी का डेवलप होना जरूरी है क्योंकि विषम परिस्थितियों में परिवार और समाज के लिए फैसले लेने की क्षमता का निर्माण होता है। बच्चों में बौद्धिक विकास को डेवलप होने के लिए बच्चों में एकता तथा समर्पण भाव से किसी कार्य को पूरा करने के लिए संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया तथा शिक्षक प्रेम नारायण द्विवेदी वंश धारी यादव गौरव द्विवेदी, मुजम्मिल हसन रेहान अंसारी तथा क्लास 6 से 12 के सभी बच्चे उपस्थित रहे।