कौशाम्बी,
नूडल्स की फैक्ट्री में लगी आग,आग से कई लोग झुलसे,भेजे गए अस्पताल,फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में नूडल्स की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई,फैक्ट्री में काम करते समय अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई,आग के चलते झुलस कार्बाइन लोग बेहोश हो गए,कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है,आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे हुए लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना कड़ा धाम थाना इलाके के म्योहरा की है जहा एक नूडल्स फैक्ट्री संचालित है,इस नूडल्स फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे,तभी अचानक आग लग गई,आग से पूरे कमरे में धुवां भर गया,लोगों का दम घुटने लगा और कई लोग बेहोश हो गए,घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को और पुलिस को दी गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और फंसे हुए लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा,जहा सभी का इलाज चल रहा है।