कौशाम्बी,
भीषण जल संकट से जूझ रहा सेलरहा गांव, जल जीवन मिशन की टंकी फेल; ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सेलरहा गांव के लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे है, लगाव में बनी जल जीवन मिशन की टंकी भी फेल हो गई है,ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया है।
मामला विकास खंड सिराथू की ग्राम पंचायत सेलरहा पश्चिम का है जहा गांव में इन दिनों भीषण पेयजल संकट है। जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी और पाइपलाइन की व्यवस्था पिछले दस महीनों से पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जिससे नियमित जलापूर्ति ठप है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए हर दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान लवलेश कुमार यादव ने बताया कि जलापूर्ति की पाइपलाइन जगह-जगह से लीक हो चुकी है, जिससे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है, वही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि कई बार विभागीय ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं ली गई।
पानी की समस्या और प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर ग्राम प्रधान लवलेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने मंझनपुर के डायट मैदान से जल निगम कार्यालय तक हाथों में तख्तियां लेकर एक किलोमीटर पैदल मार्च किया। वहां उन्होंने कार्यालय के बाहर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधान ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे मंझनपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।गांव की गलियों में टूटी सड़कों और उखड़े खड़ंजों ने हालात और बदतर बना दिए हैं। जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइपलाइन से न तो पानी मिल रहा है और न ही मरम्मत का कोई प्रयास दिख रहा है। गर्मी के इस मौसम में जल संकट ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाए, जलापूर्ति बहाल हो और टूटी सड़कों व नालियों की मरम्मत कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए।