कौशाम्बी,
शादी में गई किशोरी को बहला फुसलाकर भगा गया गांव का युवक,शिकायत के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने गई किशोरी को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया,परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की,शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की,पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपी से मिलकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा की एक किशोरी 10 मई को करारी थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थी,शादी का कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद 11 मई को गांव का ही युवक संदीप बहला फुसलाकर भगा ले गया,काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत करारी थाना प्रभारी से लिखित रूप में की,पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपी से मिला गई है और न तो मुकदमा लिख रही है और न ही किशोरी को खोज रही है,यही नहीं आरोपी के खिलाफ भी कुछ नहीं कर रही है।
पीड़ित परिवार इसकी शिकायत एसपी से मिलकर कटेगा और एसपी एवं न्याय की गुहार लगाएगा।