कौशाम्बी,
बीमारी से तंग वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बीमारी से तंग आकर वृद्ध ट्रेन के आगे कूद गया,ट्रेन की टक्कर से वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव निवासी राम स्वरूप पुत्र मिर्रा उम्र लगभग 58 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक बीमारी से तंग था और दवा लेने के लिए घर से निकला था और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के परसरा की है जहा वृद्ध ने बीमारी से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के भतीजे मन्नी लाल ने बताया कि वह बीमारी से परेशान थे और प्रयागराज दवा लेने के लिए घर से आए थे,यहां उनका शव रेलवे लाइन पर मिला है,पुलिस ने जानकारी दी तो हम लोग यहां आए और पता चला कि उन्होंने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर उनकी पत्नी तीन बेटे और चार बेटियां है।सभी का रो रोकर बुरा हाल है।