कौशाम्बी,
ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों का कॉपर तार लूटने में शामिल 50 हजार का इनामिया शातिर बदमाश अरेस्ट, भेजा गया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 16 मई को थाना कोखराज क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद होने पर पुलिस ने जांच की, जिस पर ट्रेलर ट्रक चालक की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा हुआ लगभग 5 करोड़ का कॉपर तार लूट लिया गया था।
एसपी राजेश कुमार ने घटना के सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी।लूट और हत्या में शामिल जौनपुर के एक आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी थी एवं लूट का माल खरीदने आये 04 अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। घटना में शामिल 02 फरार आरोपियों की तलाश में टीम जुटी हुई थी।
इसी क्रम में मंगलवार को कोखराज थाना पुलिस टीम ने सूचना के आधार कर घेराबन्दी कर 50 हजार रूपये का इनामिया फरार आरोपी रंजीत पुत्र चंद्रेश निवासी राजागंज कुंम्भ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को गंगा नदी का किनारा संदीपन घाट से अरेस्ट कर लिया है।
आरोपी रंजीत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम अपने साथी सन्तोष उर्फ राजू पुत्र जयप्रकाश निवासी पोरई कला थाना खेता सराय जनपद जौनपुर व कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर के साथ कई दिनों से कानपुर से लेकर बिहार बार्डर तक ट्रक लूटने की फिराक में रेकी कर रहे थे। हमारी बातचीत कानपुर के खरीददार कबाड़ियों से भी हो गयी थी, जो लूट का माल खरीदने के लिये तैयार थे। इसीलिए हम लोग ऐसी गाड़ी तलाश रहे थे जिसमें लोहा, तांबा, एल्युमिनियम आदि के सामान अथवा तार लदा हो जो आसानी से कबाड़ियों को बेचा जा सके और उसमें चालक अकेला हो।
हमलोग पिछले 06-07 दिनों से लगातार रोड पर ही चल रहे थे और होटल में खाना खाकर अपनी गाड़ी में ही सो जाते थे। इसी दौरान 15 मई को हम लोगों को कानपुर में कॉपर वायर लदा हुआ ट्रेलर मिला जिसमें चालक अकेला था, जो प्रयागराज की तरफ जा रहा था। हम लोग अपनी अर्टिगा गाड़ी से ट्रेलर में लदे कॉपर वायर को लूटने के उद्देश्य से उसका पीछा करते हुए आ रहे थे, थाना कोखराज क्षेत्र ने बरीपुर मोड के पास सुनसान जगह पाकर ट्रेलर को रोककर चालक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेक दिये थे तथा माल सहित ट्रेलर लूट लिये थे।
एसपी राजेश कुमार ने लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की है एवं आईजी प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा अभियुक्त कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये का पुरष्कार घोषित किया है। एसपी द्वारा एडीजी प्रयागराज जोन प्रयागराज को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की है।