कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में डिजिटल लाइब्रेरी का एडीजे पूर्णिमा प्रांजल ने किया शुभारंभ,बच्चो को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी से पढ़ाई में सुविधा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी की सचिव एवं एडीजे कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल ने फीता काटकर किया। इस डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चों को आगे की पढ़ाई में बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है,बच्चे शिक्षित होंगे तो उन्हें अपने अधिकारों को जानने में सरलता होगी और वह बच्चों के लिए संविधान में बनाए गए कानून और अधिकारों के बारे में जान सकेंगे।इस डिजिटल लाइब्रेरी से उन्हे इंटरनेट का ज्ञान होगा और अनेक ऐसे पाठ्य पुस्तक जो कि भौतिक रूप से वह नहीं पढ़ पाएंगे वह उन्हें डिजिटल रूप में उपलब्ध हो जाएगा।इस डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चों को उनकी आगे की पढ़ाई में सुविधा मिलेगी।
स्कूल की प्रबंधिका ज्योति केसरवानी ने बताया कि हमारा विद्यालय सदैव आगे की सोच रखता आहे और इसी के चलते हमने अपने यहां डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य है,इस डिजिटल लाइब्रेरी में 50 से अधिक बच्चे एक साथ बैठक अपनी पढ़ाई कर सकते है।
इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ललित चौरसिया सहित सभी स्टाफ एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।