कौशाम्बी,
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि,जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा संचार क्रांति के अगुआ थे स्व0 राजीव गांधी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक ग्राम कासिया मूरतगंज में जिला अध्यक्ष गौरव पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गई ,जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की गई ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा की राजीव गांधी की सोच एक दूरदर्शी सोच थी और वह बहुत दूर तक की सोच रख कर ही कोई काम करते थे,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने स्वर्गीय राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की राजीव गांधी ने संचार क्रांति की शुरुआत की थी, उन्होंने युवाओं को 18 साल की उम्र में मताधिकार का अधिकार दिया था।
कार्यक्रम में उपस्थित कौशाम्बी कांग्रेस के प्रभारी राजेश साहनी ने कहा की राजीव गांधी ने गांव में पंचायत राज की व्यवस्था करके और गांव को विकसित करने का काम किया था, उनके कार्यकाल में ही जवाहर रोजगार योजना तथा इंदिरा आवास योजना की शुरुआत हुई थी । बैठक के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी ने संगठनात्मक बैठक भी किया तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से शहनाज़ अली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी, श्याम मूर्ति तिवारी , उपाध्यक्ष मो0 अकरम , राजनरायन पासी , मनोज सिंह पटेल, प्रवक्ता कौशलेश द्विवेदी , महासचिव राम सूरत रदास, राज बहादुर चौधरी, मोहम्मद आरिज , मो फरमान , बरसाती लाल पंडा, सचिव श्याम सिंह भदौरिया , युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष अलकमा , बच्चा त्रिपाठी,विवेक मिश्रा ,सोशल मीडिया प्रभारी सचिन पांडेय , निक्की पांडे , हेमंत रावत , फ़ौज़िया मो०अब्बान, अमृतलाल ,निहाल, दीपक शर्मा, सिकंदर सिंह,बालेंद्र यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।