कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में शोपीस बना पानी सप्लाई के लिए नवनिर्मित पंप हाउस,एक साल पहने बना पर नहीं हो सका चालू,पानी के लिए तरस रहे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका भरवारी लापरवाही का एक और उदाहरण देखने को मिला है,जहा एक साल पहले पानी सप्लाई के लिए बन कर तैयार हो चुका पंप हाउस शोपीस बना खड़ा हुआ है,पानी सप्लाई के लिए नवनिर्मित पंप हाउस एक साल पहने बना है लेकिन अभी तक चालू नहीं किया आज आका है,जिसके चलते वार्ड के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है और दूसरे के मदद से पानी की आपूर्ति के रहे है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 15 देहदानी रमाशंकर नगर सिंघिया का है जहा बैरहना रोड पर एक पंप हाउस लोगो को पानी की सप्लाई देने के लिए निर्माण कराया गया है,लेकिन निर्माण होने के एक साल बीत जाने के बावजूद पम्प हाउस चालू नहीं किया जा सका है,जिससे लोगो को पीने के पानी के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
इस समस्या की जांच वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल उर्फ बच्चा ने की और इस संबंध में ईओ राम सिंह को अवगत कराया और समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की अपील की।
सभासद प्रतिनिधि से बात करते हुए ईओ राम सिंह ने बताया कि पम्प हाउस लोगो के लिए तैयार है,ट्रांसफार्मर भी तीन महीने पहले लगा दिया गया है,बिजली विभाग के लोग कनेक्शन नहीं कर रहे है,जिसकी वजह से पंप हाउस नहीं चलाया जा सकता है,बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन कर देने। के बाद ही पंप हाउस चलाया जाएगा।